खराब सड़कों की सूची पुलिस ने निगम को सौंपी

गातार बारिश के कारण कोलकाता की सड़कों का बुरा हाल है. सड़कों की ऊपरी परत उखड़ चुकी है. कई जगहों पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:21 AM

शहीद दिवस की सभा से पहले सड़कों की मरम्मत की तैयारी

संवाददाता, कोलकाता.

लगातार बारिश के कारण कोलकाता की सड़कों का बुरा हाल है. सड़कों की ऊपरी परत उखड़ चुकी है. कई जगहों पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस बीच 21 जुलाई को महानगर में तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से तृणमूल कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचेंगे. ऐसे में खराब सड़कें बाधा पैदा कर सकती हैं. इसलिए 21 जुलाई की सभा से पहले सड़कों की मरम्मत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कोलकाता नगर निगम को पत्र लिखा है. विशेषकर जिन सड़कों से जुलूस निकाले जायेंगे उन सड़कों की मरम्मत कराये जाने का सुझाव दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस की ओर से निगम के डायरेक्टर जनरल (डीजी) को पत्र लिखा है. पत्र में एसएन बनर्जी रोड, लेनिन सरणी, जवाहरलाल नेहरू रोड, आरआर एवेन्यू, कैथेड्रल रोड, एक्साइड क्रासिंग, मिडलटन स्ट्रीट के विभिन्न हिस्सों की मरम्मत के लिए निगम को पत्र लिखा गया है. गौरतलब है कि इन सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गयी है. नतीजतन अगर इन सड़कों पर जुलूस का दबाव बढ़ता है तो दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. इधर, निगम के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्र मिलने के बाद कोलकाता नगर निगम के सड़क विभाग के इंजीनियरों ने उक्त सड़कों का निरीक्षण कर लिया है. बताया जा रहा है कि अगर शुक्रवार को बारिश नहीं होती है तो उक्त सड़कों की मरम्मत कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है