महानगर में अशांति व अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निबट रही पुलिस : सीपी मनोज वर्मा
महानगर के किसी भी इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर वहां अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है.
कोलकाता. महानगर के किसी भी इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर वहां अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है. शुक्रवार को कोलकाता के बड़े पूजा मंडपों का दौरा करने के दौरान शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई आपराधिक वारदातों में जुड़े आरोपियों को लेकर कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा ने इसकी जानकारी दी. सीपी से यह पूछने पर कि शहर के टेंगरा इलाके में एक फ्लैट में शरारती तत्वों द्वारा हंगामा करने की घटना के साथ इकबालपुर इलाके में धारदार चॉपर के प्रहार से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के कारण उसकी मौत होने की घटना एवं तिलजला इलाके में अशांति फैलाने की घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस क्या कर रही है. इस पर सीपी ने कहा कि टेंगरा की घटना में छह आरोपी अबतक गिरफ्तार हो चुके हैं. अन्य घटनाओं से जुड़े आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. सीपी ने कहा कि शहर में किसी भी जगह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के साथ अशांति फैलाने से जुड़े शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस उनसे सख्ती से निबटेगी, जिससे दोबारा वह ऐसी हरकत करने का साहस न जुटा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
