कम कीमत पर सोना उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार
कम कीमत पर शुद्ध सोना देने के नाम पर मोटी रकम ठगने के आरोप में बालीगंज थाने की पुलिस ने विजय दास नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
कोलकाता.
कम कीमत पर शुद्ध सोना देने के नाम पर मोटी रकम ठगने के आरोप में बालीगंज थाने की पुलिस ने विजय दास नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. सरकारी वकील विकास दास ने बताया कि विजय दास को इसके पहले भवानीपुर थाने की पुलिस ने इसी तरह की धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. बालीगंज इलाके में भी इसी तरह की ठगी के एक मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद बुधवार को बालीगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने के लिए अर्जी दी. बुधवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी विजय दास को 12 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
