पूजा से पहले पीएम मोदी ने बंगाल को दिया ” 5200 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार

दुर्गापूजा से पहले मोदी ने राज्य के लोगों के लिए मानो पिटारा ही खोल दिया. शुक्रवार को दमदम में आयोजित एक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे खासकर मेट्रो रेलवे की 5200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:23 AM

विस्तार. 2014 से पहले देश में केवल 250 किमी थी मेट्रो सेवा, आज यह नेटवर्क 1,000 किमी से अधिक है

भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कोलकाता जैसे शहरों की भूमिका महत्वपूर्ण

श्रीकांत शर्मा, कोलकातादुर्गापूजा से पहले मोदी ने राज्य के लोगों के लिए मानो पिटारा ही खोल दिया. शुक्रवार को दमदम में आयोजित एक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे खासकर मेट्रो रेलवे की 5200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. कार्यक्रम का संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पास अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. 2014 से पहले देश में केवल 250 किलोमीटर मेट्रो रूट थे, जबकि आज यह नेटवर्क 1,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है. कोलकाता में भी मेट्रो नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है. कोलकाता मेट्रो में लगभग 14 किलोमीटर की नयी लाइनें जोड़ी जा रही हैं और सात नये स्टेशन शामिल किये जा रहे हैं. इससे लोगों की जीवनशैली और यात्रा सुविधाओं में व्यापक बदलावा दिखेगा.

उन्होंने कहा कि कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान के प्रतीक हैं. जैसे-जैसे भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा, वैसे-वैसे कोलकाता जैसे शहर इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. 21वीं सदी का भारत 21वीं सदी की परिवहन व्यवस्था की मांग करता है. इसलिए आज पूरे देश में रेल से लेकर सड़क, मेट्रो से लेकर एयरपोर्ट तक आधुनिक परिवहन सुविधाओं को न केवल विकसित किया जा रहा है. बल्कि उन्हें एक-दूसरे से जोड़ा भी जा रहा है, ताकि निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें एक बार फिर पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने का अवसर मिला है. उन्होंने नोआपाड़ा से जय हिंद एयरपोर्ट तक कोलकाता मेट्रो की यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई लोगों से बातचीत की और सभी ने कोलकाता के सार्वजनिक परिवहन के आधुनिकीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया और कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के नागरिकों को इन बहु-प्रतिक्षित परियोजनाओं के पूरे होने पर हार्दिक बधाई दी.

उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम सिर्फ मेट्रो का उद्घाटन या हाइवे का शिलान्यास नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि आधुनिक भारत अपने शहरी परिदृश्य को कैसे बदल रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के प्रयास किये जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में वृद्धि की जा रही है. ‘वेस्ट टू वेल्थ’ योजना के तहत शहरी कचरे से बिजली बनायी जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा 21वीं सदी का भारत, 21वीं सदी की परिवहन व्यवस्था की मांग करता है. इसलिए देशभर में आधुनिक परिवहन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और उन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का प्रयास केवल शहरों को आपस में जोड़ने का नहीं है, बल्कि लोगों के घरों के पास तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है