भांगड़ डिवीजन में चार और नये थाने खोलने की योजना

पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से दुर्गापूजा से पहले भांगड़ डिवीजन में चार नये पुलिस थानों को चालू करने की योजना है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 21, 2025 2:00 AM

संवाददाता. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से दुर्गापूजा से पहले भांगड़ डिवीजन में चार नये पुलिस थानों को चालू करने की योजना है. लालबाजार ने इसके अलावा भांगड़ डिवीजन के लिए एक अलग बटालियन बनाने की कवायद भी शुरू की है. शनिवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त की मासिक क्राइम मीटिंग में भांगड़ डिवीजन में अपराध पर लगाम लगाने की बात कही गयी. सीपी मनोज वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है. भांगड़ के चार पुलिस स्टेशन- हतीशाला, बिजयगंज बाजार, माधवपुर और बोदरा को पूजा से पहले चालू करने के लिए तुरंत कारगर कदम उठाने को कहा है. यद्यपि वर्तमान में उन चार पुलिस स्टेशनों को शुरू करने के लिए एक सरकारी अधिसूचना है, लेकिन भांगड़ में अन्य चार पुलिस स्टेशनों पोलेरहाट, उत्तर काशीपुर, भानगढ़ और चंदनेश्वर थानों से फिलहाल वहां स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. अब जल्द ही चार नये थानों हाथीशाला, बिजयगंज बाजार, बोदरा और माधवपुर को स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है