डेढ़ लाख टीइटी अभ्यर्थियों की निजी जानकारी हुई लीक
वर्ष 2022 की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के कम से कम डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की निजी जानकारी एक अज्ञात वेबसाइट पर लीक हो गयी है.
जांच में जुटा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, दर्ज हो सकता है एफआइआर
संवाददाता, कोलकाता वर्ष 2022 की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के कम से कम डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की निजी जानकारी एक अज्ञात वेबसाइट पर लीक हो गयी है. इस तरह की खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, अभ्यर्थियों ने दावा किया कि इसमें कोई बड़ा घोटाला हुआ होगा. हालांकि, प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पास अभी भी मामला स्पष्ट नहीं है. बोर्ड सूत्रों ने बताया कि जानकारी जुटाने का काम अभी जारी है. आरोप सही साबित होने पर कार्रवाई की जायेगी. नौकरी चाहने वालों का दावा है कि कम से कम डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के टीइटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र एक अज्ञात वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. वहां से अभ्यर्थियों के टीइटी उत्तीर्णता संबंधी दस्तावेज आसानी से डाउनलोड किये जा सकते हैं. हालांकि, इस वेबसाइट को सरकार से कोई मंजूरी नहीं मिली है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि वीडियो के जरिये टीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र किसी वेबसाइट पर उपलब्ध दिखाये जा रहे हैं. वहां सही पंजीकरण संख्या बताकर प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन बोर्ड को अभी भी इस मामले के बारे में कुछ पता नहीं है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग फोन करके शिकायत कर रहे हैं लेकिन मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. क्या बोर्ड कोई कार्रवाई करेगा? इस पर अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. कुछ भी करने से पहले हमें पता होना चाहिए, लेकिन अगर सच में ऐसा है, तो हम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. मामले की सूचना साइबर क्राइम विभाग को देंगे.मामले में क्या कहा परीक्षार्थियों ने
परीक्षार्थियों ने बताया कि 2022 में हुई परीक्षा का परिणाम फरवरी 2023 में प्रकाशित हुआ. परीक्षा पास करने वाले लोग प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते थे. इसके साथ ही, वे टीइटी प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते थे, लेकिन उस समय उन्हें प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर कितने लोग पास हुए, इसकी सूची नहीं मिली. नौकरी चाहने वालों ने आरोप लगाया कि रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की प्रोफाइल पर 2022 की टीइटी पास करने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची देखी है. 2022 के टीइटी के एक परीक्षार्थी ने बताया कि अत्यधिक सुरक्षित मानी जाने वाली सरकारी जानकारी कैसे हाथ लग गयी, यह समझ से परे है. हमें लगता है कि इसके पीछे बहुत बड़ा घोटाला है. बोर्ड को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
