डोमजूर में 1,270 वोटरों में से 999 प्रवासी भारतीय घोषित
डोमजूर विधानसभा अंतर्गत 36 नंबर पार्ट में चुनाव आयोग ने 1,270 वोटरों में से 999 वोटरों को प्रवासी भारतीय घोषित किया है. इसे लेकर संदेह पैदा हो गया है. जानकारी के अनुसार, ड्राफ्ट लिस्ट के पेज पर असेंबली, बूथ, पोलिंग स्टेशन वगैरह की सारी जानकारी है.
हावड़ा.
डोमजूर विधानसभा अंतर्गत 36 नंबर पार्ट में चुनाव आयोग ने 1,270 वोटरों में से 999 वोटरों को प्रवासी भारतीय घोषित किया है. इसे लेकर संदेह पैदा हो गया है. जानकारी के अनुसार, ड्राफ्ट लिस्ट के पेज पर असेंबली, बूथ, पोलिंग स्टेशन वगैरह की सारी जानकारी है. उस पेज पर जहां लिस्ट में वोटर्स का पार्ट नंबर और नाम लिखा है, वहां लिखा है 999 प्रवासी भारतीय हैं. इसे लेकर इन लोगों में डर बना हुआ है.स्थानीय विधायक कल्याण घोष ने बताया कि इन सभी के नाम मतदाता ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल हैं. ऐसा क्यों हुआ, यह मालूम नहीं. वहीं, डीएम पी दीपाप प्रिया ने इस बारे में कहा कि ड्राफ्ट लिस्ट के पहले पेज पर गलती थी. यह कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. अंतिम लिस्ट में सब कुछ सही होगा. कोई दिक्कत नहीं होगी.प्रवासी श्रमिकों को लेकर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर : एसआइआर को लेकर चल रही सुनवाई को लेकर किसी प्रवासी श्रमिकों को समस्या नहीं आये, इसे लेकर पश्चिम बंगाल प्रवासी श्रमिक वेलफेयर बोर्ड ने मदद का हाथ बढ़ाया है. सोमवार को बोर्ड के चेयरमैन व तृणमूल सांसद समीरुल इस्लाम ने पत्रकारों से बात करते हुए इस बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा- किसी भी वैध वोटर का नाम मतदाता सूची से नहीं कटना चाहिए. समस्या का समाधान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. यदि किसी को एसआइआर में समस्या आती है तो वह इस नंबर पर अपनी बात रख सकता है. हेल्पलाइन नंबर 1800-103-0009 और व्हाट्सएप नंबर 7603091122 है. बोर्ड की ओर से बहुत सारे प्रवासी श्रमिकों को मैसेज भी भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
