पार्क स्ट्रीट : मिठाई दुकान में आग लगने से मची अफरातफरी

शहर के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित क्वींस मेंशन नामक एक छह मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित मिठाइयों की एक दुकान में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:51 AM

संवाददाता, कोलकाता

शहर के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित क्वींस मेंशन नामक एक छह मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित मिठाइयों की एक दुकान में आग लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 के करीब लगी. देखते ही देखते इलाका काले धुएं से भर गया. ऑफिस टाइम होने के कारण तब काफी लोग मौजूद थे. इस अग्निकांड की घटना से आसपास मौजूद लोग और राहगीर भयभीत हो गये. तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. वहीं शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और आसपास मौजूद लोगों को वहां से दूर सुरक्षित स्थान पर हटाकर ले गयी.

स्थानीय लोगों ने कहा कि जहां आग लगी थी, उसके आसपास एवं उसी बिल्डिंग में विभिन्न सरकारी एवं निजी कार्यालय तथा कई रेस्तरां हैं. दोपहर में वहां काफी लोग मौजूद रहते हैं. इसलिए, तुरंत आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गयी. इसी बीच दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दमकलकर्मियों ने कहा कि मिठाई दुकान के भीतर की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

आग लगने से मिठाई दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि पार्क स्ट्रीट में इसके पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है