कड़ी धूप में धान हार्वेस्टर में लगी आग, मचा हड़कंप
मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के महाराजपुर इलाके में शनिवार को कड़ी धूप और प्रचंड गर्मी के बीच धान की कटाई के दौरान एक हार्वेस्टर मशीन में अचानक आग लग गयी.
प्रतिनिधि,खड़गपुर.
मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के महाराजपुर इलाके में शनिवार को कड़ी धूप और प्रचंड गर्मी के बीच धान की कटाई के दौरान एक हार्वेस्टर मशीन में अचानक आग लग गयी. इस घटना से खेत में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. आग की चपेट में आने से खेत में कुछ फसल भी जल कर राख हो गयी.
इलाके में तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जानकारी के अनुसार, खेत में जब मशीन से धान की कटाई की जा रही थी, तभी अचानक हार्वेस्टर से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गयी
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया. प्राथमिक जांच में दमकल विभाग ने आशंका जतायी है कि अत्यधिक गर्मी, कड़ी धूप और मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
