एक हजार वामपंथी नेता और कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल

राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिण 24 परगना के कुलतली में वामपंथी खेमे को बड़ा झटका लगा है

By SANDIP TIWARI | September 21, 2025 11:10 PM

कोलकाता. राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिण 24 परगना के कुलतली में वामपंथी खेमे को बड़ा झटका लगा है. कुलतली क्षेत्र में वामपंथी खेमे के करीब एक हजार नेता व कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. शामिल होने वालों में एसयूसीआइ के नेता और पूर्व विधायक जयकृष्ण हाल्दार के भाई सुधीर हाल्दार और माकपा नेता व कुलतली पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष रमनी रंजन दास के नाम प्रमुख हैं. इन दोनों का इलाके में लंबे समय से अच्छा प्रभाव रहा है. उनके तृणमूल में जाने से वाम खेमे को बड़ा नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है. कुलतली के तृणमूल विधायक गणेश चंद्र मंडल ने दावा किया कि गोपालगंज क्षेत्र से सबसे अधिक विपक्षी नेता और कार्यकर्ता तृणमूल में आये हैं. उनके अनुसार, विभिन्न स्तरों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मिलाकर करीब एक हजार लोग पार्टी से जुड़े हैं. इससे तृणमूल खेमे में उत्साह है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जब चुनाव नजदीक है और वाममोर्चा अब तक कांग्रेस और आइएसएफ के साथ सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बना पाया है, ऐसे में आंतरिक मतभेदों के बीच यह नया पालाबदल वामपंथी खेमे की मुश्किलें और बढ़ा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है