2026 के विस चुनाव में परिवर्तन तय : शमिक

त्तर बंगाल के डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से शनिवार को परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर तीखे हमले किये.

By BIJAY KUMAR | January 10, 2026 11:16 PM

कोलकाता.

उत्तर बंगाल के डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से शनिवार को परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर तीखे हमले किये. सभा में राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष, जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान शमिक भट्टाचार्य ने 2026 विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बताते हुए कहा कि 2026 ही डेडलाइन है, परिवर्तन होकर रहेगा. नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, भ्रष्टाचार, उद्योगों के पलायन और उत्तर बंगाल की उपेक्षा के आरोप लगाये. सभा के दौरान भाजपा नेतृत्व ने मतदाता सूची की शुद्धता, सीएए और एसआइआर प्रक्रिया में सहयोग का आह्वान करते हुए 2026 में सत्ता परिवर्तन का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है