हत्या के आरोप में एक को किया गिरफ्तार
इकबालपुर इलाके में एक युवक की हत्या करने के आरोप में लालबाजार की एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
इकबालपुर इलाके में एक युवक की हत्या करने के आरोप में लालबाजार की एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद अमजद खान (28) बताया गया है. उसे ईको पार्क इलाके से पूछताछ के लिए लालबाजार लाया गया.
उस पर पीड़ित धनराज प्रसाद पर जानलेवा हमला करने का आरोप है, जिसकी बाद में मौत हो गयी. इसके आरोप में लालबाजार लाकर अमजद खान से पूछताछ की गयी. इस दौरान धनराज पर हमले में उसकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ कर इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि नौ सितंबर को पोर्ट इलाके में इकबालपुर लेन में धनराज प्रसाद ने घर के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे कुछ युवकों का विरोध कर उन्हें कहीं दूर जाने को कहा गया था.
इस बात पर बदमाशों ने धनराज पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान गत 11 सितंबर को धनराज की मौत हो गयी थी. इसके बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
