2.76 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक धराया

विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने 2.67 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:51 AM

कोलकाता. विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने 2.67 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मिलन नंदी है. गत 23 दिसंबर 2024 को थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पीड़ित का नाम उत्तम कुमार दत्त है. वह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कैखाली दासपाड़ा का निवासी है. उत्तम कुमार दत्ता ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एक लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायतकर्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को एक निजी बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए उससे संपर्क किया और उसकी मां का नाम और जन्मतिथि पूछा. तदनुसार, शिकायतकर्ता ने अपने बैंक विवरण के साथ ये विवरण प्रदान किये. इसके बाद उन्होंने देखा कि उनके खाते से 2,67,999 रुपये निकल लिये गये. इस शिकायत के आधार पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी मिलन नंदी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है