कॉल सेंटर की आड़ में धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमरान कुरैशी को दुबई से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 21, 2025 2:24 AM

संवाददाता, कोलकाता

अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमरान कुरैशी को दुबई से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि वह लंबे समय से दुबई में लग्जरी जीवन जीते हुए विदेशी ग्राहकों से करोड़ों रुपये की ठगी करता रहा है. सूत्रों के अनुसार, कुरैशी गार्डेनरीच और दुबई में फ्लैट, डुप्लेक्स, विला, गैरेज में कई प्रीमियम कारें, सोने के गहने और हीरे रखता था. इससे पहले उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. कुरैशी पर आरोप है कि उसने कोलकाता, सॉल्टलेक, न्यूटाउन, हावड़ा और आसनसोल-दुर्गापुर में अवैध कॉल सेंटर चलाये. वह और उसके सहयोगियों पर आरोप है उन्होंने खुद को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के उच्च अधिकारी के रूप में पेश कर विदेशी ग्राहकों से करोड़ों रुपये ठगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है