ओडिशा में मारे गये प्रवासी श्रमिक जुएल राणा की मां को मिली सरकारी नौकरी

राज्य सरकार ने ओडिशा में मारे गये प्रवासी श्रमिक जुएल राणा की मां को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 8, 2026 1:56 AM

सीएम ने घटना के बाद की थी परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा

संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार ने ओडिशा में मारे गये प्रवासी श्रमिक जुएल राणा की मां को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप दिया. मंगलवार शाम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और बुधवार से उन्होंने सुती-एक ब्लॉक अंतर्गत ब्लॉक लैंड रिकॉर्ड्स ऑफिस (बीएलआरओ) कार्यालय में अटेंडेंट पद पर कार्यभार ग्रहण किया.

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 24 दिसंबर को भाजपा शासित राज्य ओडिशा के संबलपुर में असामाजिक तत्वों ने मुर्शिदाबाद जिले के सुती विधानसभा क्षेत्र के चक बहादुरपुर गांव निवासी जुएल राणा की हत्या कर दी थी. घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक जनवरी 2026 को जंगीपुर के तृणमूल कांग्रेस सांसद खलीलुर रहमान ने जुएल के परिवार से मुलाकात कर अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी थी. मंगलवार को जुएल की मां को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद जुएल की मां ने कहा कि सांसद खलीलुर रहमान ने परिवार के लिए व्यवस्था करने का भरोसा दिया था, जिसे पूरा किया गया. नौकरी मिलने से परिवार को राहत मिली है. इस संबंध में सुती-एक ब्लॉक के बीडीओ अरूप कुमार साहा ने बताया कि जुएल की मां को बीएलआरओ कार्यालय में अटेंडेंट पद पर नियुक्त किया गया है. सांसद खलीलुर रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना से अत्यंत मर्माहत थीं और उन्होंने जो आश्वासन दिया था, उसे निभाया. उन्होंने हत्याकांड की कड़ी निंदा भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है