हालीशहर : अंत्येष्टि के बाद अब हाथों-हाथ मिलेगा सर्टिफिकेट

दूर-दराज से आने वाले लोगों को होगी सहूलियत

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:29 AM

दूर-दराज से आने वाले लोगों को होगी सहूलियत

हालीशहर.उत्तर 24 परगना की हालीशहर नगरपालिका की ओर से शनिवार से बर्निंग घाट सर्टिफिकेट सेवा की शुरुआत की गयी. नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष की पहल पर ऐसा किया गया. उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए अब नगरपालिका में आने की जरूरत नहीं होगी. श्मशान घाट से ही हाथों-हाथ यह सर्टिफिकेट मिल जायेगा. शनिवार से इस सेवा को शुरू किया गया. इससे लोगों के समय की बचत होगी, साथ ही जो शुल्क लगता है, उसका ऑनलाइन भुगतान भी लोग कर सकेंगे. इस सेवा के शुरू होने से दूर-दराज से आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस बारे में हालीशहर नगरपालिका के सीआइसी (हेल्थ) जियाउल हक ने बताया कि चेयरमैन शुभंकर घोष जनता की सुख-सुविधाओं के बारे सोचते हैं. लोगों को कैसे कम से कम समय में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये, उनका ध्यान इस ओर ही अधिक रहता है. आज उन्होंने यह सेवा शुरू कर यह साबित किया है. शनिवार को तीन मृतकों के परिजनों कल्याणी के राणा दास, हरिणघाटा के आलोक घोष और भीम मुर्मू को हाथों-हाथ बर्निंग घाट सर्टिफिकेट दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है