भद्रेश्वर की रहने वालीं निशी को मिला स्वर्ण पदक, तीन राज्यों का नाम किया रोशन
निशा का जन्म भद्रेश्वर में हुआ है. वह मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के तिवारीपुर गांव की रहने वाली हैं.
ओडिशा स्किल्स प्रतियोगिता 2025-26 में जीता राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक
हुगली / भुवनेश्वर. हुगली जिले के भद्रेश्वर की रहने वालीं निशी तिवारी ने तीन राज्यों का नाम रोशन किया है. ओडिशा स्किल्स प्रतियोगिता 2025-26 में राज्यस्तरीय स्वर्ण पदक जीतकर सेंच्यूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के स्कूल ऑफ एलाइड एंड हेल्थकेयर साइंसेज की द्वितीय वर्ष की बीपीटी छात्रा निशी तिवारी ने परचम लहाराया है. निशा का जन्म भद्रेश्वर में हुआ है. वह मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के तिवारीपुर गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने ओडिशा में शिक्षा प्राप्त की है. उनकी यह उपलब्धि तीनों राज्यों के लिए गौरव का विषय है. जानकारी के अनुसार, निशी तिवारी ने स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुख्यमंत्री दक्ष्यता पुरस्कार (सीएम एस्पायर) से सम्मानित किया गया. ओडिशा स्किल्स प्रतियोगिता 2025-26 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विजेताओं को सम्मानित किया.
इस अवसर पर उद्योग, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री संपद चंद्र स्वाईं भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, ओडिशा सरकार द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में सेंच्यूरियन विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने पदक जीतकर संस्थान का मान बढ़ाया. स्वर्ण पदक निशी तिवारी, रजत पदक फातिमा खान और कांस्य पदक दिव्यलोक खुंटिया को मिला. विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ एसके झा ने निशी तिवारी सहित सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत के साथ-साथ विश्वविद्यालय की टीम भावना और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है. अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए निशी तिवारी ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय प्रबंधन, विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य शंघाई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तिरंगा लहराना है, जिसके लिए वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ तैयारी करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
