एयरपोर्ट पर तीन नये एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर तैनात
इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अग्निशमन क्षमता को और मजबूत करने के लिए अपने बेड़े में तीन नये एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर जोड़े हैं. कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया ने इन अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. दुबई में निर्मित ये अग्निशमन वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. ये अत्याधुनिक वाहन 39 टन के सकल भार के साथ 0-80 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 35 सेकंड में पकड़ने में सक्षम हैं. इन नये कॉन्फिग्रेशन वाले हाई-परफॉर्मेंस ट्रकों के शामिल होने से कोलकाता एयरपोर्ट की फायर सेफ्टी क्षमता को और मजबूती मिली है. ये ट्रक तेज प्रतिक्रिया और एयरक्राफ्ट व एयरपोर्ट की आग बुझाने में विशेष दक्षता रखते हैं. प्रत्येक वाहन में 10 हजार लीटर पानी, 1300 लीटर फोम और 250 किलोग्राम ड्राई केमिकल पाउडर (डीसीपी) की क्षमता है, जिससे जेट ईंधन से लगी आग को प्रभावी तरीके से बुझाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
