हिंसा पीड़ित महिलाओं से मिलीं एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष विजया रहाटकर

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में दंगा प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 20, 2025 1:58 AM

एनसीडब्ल्यू टीम ने बेतबोना व धुलियान में दंगा प्रभावित लोगों से की मुलाकात

कोलकाता. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में दंगा प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि भविष्य में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र हर आवश्यक कदम उठायेगा. दंगा प्रभावित महिलाओं ने अपनी व्यथा बतायी और मांग की कि जिले के चुनिंदा इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थायी शिविर स्थापित किये जायें और सांप्रदायिक झड़पों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) से जांच करायी जाये. झड़पों में तीन की जान चली गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है