मुर्शिदाबाद हिंसा : ओडिशा से छह आरोपी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुईं हिंसा की घटनाओं की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों ने जांच में मिले सुराग के आधार पर ओडिशा से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:42 AM

कोलकाता. मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुईं हिंसा की घटनाओं की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के सदस्यों ने जांच में मिले सुराग के आधार पर ओडिशा से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को ओडिशा के झारसुगुड़ा के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया है. सभी को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर लाया जा रहा है. इन छह आरोपियों में दो ऐसे आरोपी हैं, जिनके पिता जियाउल शेख को मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में हुए पिता-पुत्र की हत्या की घटना में हाल ही में एसआइटी ने गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है