पार्क स्ट्रीट हत्याकांड : मृतक के दो साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
पार्क स्ट्रीट इलाके के रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल में एक युवक की हत्या कर शव को पलंग के बॉक्स में छिपा कर उसके साथी फरार होने की घटना गत शुक्रवार को ही प्रकाश में आयी है.
संवाददाता, कोलकाता
पार्क स्ट्रीट इलाके के रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल में एक युवक की हत्या कर शव को पलंग के बॉक्स में छिपा कर उसके साथी फरार होने की घटना गत शुक्रवार को ही प्रकाश में आयी है. युवक के शरीर के कई हिस्सों में जख्म के निशान मिले थे. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है.
हालांकि, मृतक के दो साथी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.सूत्रों के अनुसार, मृतक राहुल लाल ने 22 अक्तूबर को अपने दो साथियों के साथ होटल का कमरा कुछ घंटों के लिए किराये पर लिया था. राहुल पिकनिक गार्डेन इलाके का निवासी था और उसने होटल में ठहरने के लिए दूसरे के दस्तावेज का इस्तेमाल किया था. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि तीनों ने कमरे को क्यों किराये पर लिया और किस स्रोत से उनकी आपसी पहचान हुई. मृतक के दो साथियों के दूसरे राज्य में भी भागने की आशंका है. ऐसे में पुलिस की इस दिशा में भी जांच जारी है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल का अपराध का पिछला रिकॉर्ड है और वह कई चोरी के मामलों में नामजद था. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में राहुल की हत्या गला घोंटकर की गयी थी. उसके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं. जानकारी के अनुसार, कमरे को किराये पर लेने के बाद तीनों में से एक युवक पहले होटल छोड़ गया था.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां गया और फिर क्यों लौट आया. पुलिस के अनुसार, फरार दो युवकों का ओड़िशा से संबंध होने की संभावना है और उनकी तलाश अन्य राज्यों में भी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी देख रही है कि उनके पास मोबाइल फोन था या नहीं, ताकि मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें ट्रैक किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
