कटक से पकड़े गये 32 आरोपियों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल के
ओडिशा के कटक स्थित एक होटल से क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी और इससे संबंधित अपहरण के मामले में 32 लोगों को गुरुवार को हिरासत में लिया गया, जिनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल के हैं.
संवाददाता, कोलकाता/कटक
ओडिशा के कटक स्थित एक होटल से क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी और इससे संबंधित अपहरण के मामले में 32 लोगों को गुरुवार को हिरासत में लिया गया, जिनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल के हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शिखरपुर इलाके में एक होटल पर छापा मारा गया. उसने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि भुवनेश्वर निवासी एक शख्स सहित चार आरोपियों ने क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग मंच के माध्यम से निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों को ठगा. पुलिस ने बताया कि निवेशकों को ठगने के बाद ठग पुरी के निकट एक स्थान पर छिपे हुए थे और इनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल के थे.
पुलिस ने बताया कि ठगों के ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद कुछ निवेशकों ने कथित तौर पर ठगों का पुरी से अपहरण कर लिया और बुधवार को उन्हें जबरन कटक के होटल में लेकर आये. कटक के पुलिस उपायुक्त के ऋषिकेश ज्ञानदेव ने कहा : हम मामले की दो कोणों से जांच करेंगे- क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी और अपहरण. हम यह भी सत्यापित करेंगे कि क्या ओडिशा का कोई निवेशक धोखाधड़ी का शिकार हुआ है.
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान चार महंगी कारें जब्त की गयीं और प्रकरण की जांच की जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
