एसआइआर की घोषणा से पहले राज्य के 400 से अधिक अधिकारियों का तबादला
पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की निर्वाचन आयोग की घोषणा से कुछ घंटे पहले, राज्य सरकार ने सोमवार को 400 से अधिक नौकरशाहों और वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया.
67 आइएएस व 369 डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों का किया गया स्थानांतरण
स्थानांतरण में 10 जिलाधिकारी, 22 एडीएम, 45 एसडीओ, 151 बीडीओ शामिल
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की निर्वाचन आयोग की घोषणा से कुछ घंटे पहले, राज्य सरकार ने सोमवार को 400 से अधिक नौकरशाहों और वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया. अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि 67 आइएएस व 369 डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादले से संबंधित सूची जारी की. इस फेरबदल में जिलाधिकारी, विशेष सचिव स्तर के कई अधिकारी, कई विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) तथा आइएएस और डब्ल्यूबीसीएस, दोनों संवर्गों के कई एडीएम (अतिरिक्त जिलाधिकारी) और एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) शामिल हैं. हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआइडीसीओ) के प्रबंध निदेशक (एमडी), कोलकाता नगर निगम के नगर आयुक्त और हल्दिया विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) भी तबादलों की सूची में शामिल हैं. स्थानांतरित डीएम की सूची में उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, दार्जिलिंग, मालदा, बीरभूम, झारग्राम और पूर्वी मेदिनीपुर जिले शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इन कर्मियों से आगामी एसआइआर कवायद में नोडल भूमिका निभाने की उम्मीद थी. चुनाव आयोग के कार्यक्रमों की घोषणा के बाद राज्य सरकार के लिए आगे फेरबदल करना असंभव हो जाता.प्रमुख पदों से किन अधिकारियों का हुआ तबादला
राज्य सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार, उत्तर 24 परगना के डीएम शरद कुमार द्विवेदी को स्वास्थ्य एवं जनकल्याण विभाग में भेजा गया है. दक्षिण 24 परगना के डीएम सुमित गुप्ता को कोलकाता नगर निगम के म्यूनिसिपल कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया है. एचआइडीसीओ (हिडको) के एमडी शशांक सेठी को उत्तर 24 परगना का नया डीएम बनाया गया है. कूचबिहार के डीएम अरविंद कुमार मीणा अब दक्षिण 24 परगना के डीएम होंगे. मुर्शिदाबाद के डीएम राजर्षि मित्रा को एचआइडीसीओ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पुरुलिया के डीएम रजत नंदा को पर्यटन विभाग का निदेशक बनाया गया है. दार्जिलिंग की डीएम प्रीति गोयल अब मालदा की नयी डीएम होंगी. मालदा के डीएम नीतिन सिंघानिया को इसी पद पर मुर्शिदाबाद भेजा गया है. कोलकाता नगर निगम आयुक्त धवल जैन अब बीरभूम के डीएम होंगे. पूर्व मिदनापुर की जिम्मेदारी अब यूनिस ऋषिन इस्माइल को दी गयी है. बशीरहाट की अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आकांक्षा भास्कर को झाड़ग्राम का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है. झाड़ग्राम के जिला मजिस्ट्रेट सुनील अग्रवाल को उत्तर बंगाल विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. विधान चंद्र रॉय को बीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट के पद से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट पूर्णेंदु माजी को नगरपालिका एवं शहरी विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजू मिश्रा को कूचबिहार का जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है. रजत नंदा को पर्यटन विभाग का निदेशक बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
