सीएम की पहल पर सिंगूर में मोबाइल चिकित्सा सेवा शुरू

सिंगूर के रतनपुर गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर चलित चिकित्सा वाहन (मोबाइल चिकित्सा इकाई) सेवा की औपचारिक शुरुआत हुई

By SUBODH KUMAR SINGH | November 25, 2025 12:33 AM

मंत्री बेचाराम मान्ना ने की औरचारिक शुरुआत

प्रतिनिधि, हुगली.

सिंगूर के रतनपुर गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर चलित चिकित्सा वाहन (मोबाइल चिकित्सा इकाई) सेवा की औपचारिक शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के कृषि विपणन तथा पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री बेचाराम मान्ना ने किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने कहा कि जिले के हर नागरिक तक निःशुल्क और सम्मानजनक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हुगली जिला स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से नयी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत प्रत्येक प्रखंड में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे. इन शिविरों में सामान्य उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप और शर्करा जांच, हीमोग्लोबिन सहित अन्य पैथोलॉजी जांच, गर्भावस्था परीक्षण, इसीजी तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के दूरचिकित्सा परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. साथ ही लोगों को जन-स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी भी दी जायेगी.

मोबाइल चिकित्सा इकाइ (एमएमयू) दल में चिकित्सक, तकनीशियन, परिचारिकाएं, स्थानीय आशा कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहेंगे. स्वास्थ्य शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है