ग्रामीण इलाकों में पहुंचा चलित चिकित्सा केंद्र
अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
दुआरे अस्पताल की पहल
हुगली. अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ‘दुआरे अस्पताल’ योजना के तहत मोबाइल चिकित्सा केंद्र जिले के विभिन्न गांवों तक पहुंचने लगे हैं. इन वैनों में इसीजी, रक्त परीक्षण, लाइफ सपोर्ट सिस्टम और ऑक्सीजन सहित कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. प्रत्येक चलित केंद्र में चिकित्सक, नर्स और प्रशिक्षित तकनीशियन तैनात रहेंगे. योजना के अनुसार यह मोबाइल चिकित्सा वैन हर महीने तय तिथि पर निर्धारित गांव में पहुंचेगी, जहां ग्रामीण निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे.
पहले चरण में हुगली जिले के 18 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में इस सुविधा की शुरुआत की गयी है. शनिवार को बलागढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीजा कमालपुर ग्राम पंचायत में एक चलित चिकित्सा केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, एसडीओ अयन नाथ, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मृगांक मौलि कर तथा स्थानीय ब्लॉक और पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे. डॉ मृगांक ने बताया कि जिन इलाकों में अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचना कठिन है, वहां यह वैन बड़ी राहत साबित होगी. आवश्यक जांच व लैब टेस्ट मौके पर किए जायेंगे.
और रिपोर्ट तुरंत मरीजों को दे दी जायेगी. आगे चलकर मोबाइल एक्स-रे सुविधा जोड़ने की भी योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
