बदमाशों ने युवक पर हमला कर आइफोन छीना

दक्षिण कोलकाता के कालीघाट इलाके में बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोककर उस पर हमला दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 21, 2025 1:47 AM

कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के कालीघाट इलाके में बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोककर उस पर हमला दिया. उसे मारने पीटने के बाद वे उसके हाथों से आइफोन छीनकर फरार हो गये. घटना रविवार की है. पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद मिराजुद्दीन (26) बताया गया है. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह दोस्त के साथ रविवार शाम को चाय पीने के लिए जा रहा था. अचानक एक गाड़ी उसके सामने आकर रूकी. उसमें से कुछ युवक बाहर निकले और उसपर हमला कर दिया. बुरी तरह से पिटाई करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथों से उसका आइफोन छीन लिया. किसी तरह से वहां से एसएसकेएम अस्पताल जाकर इलाज कराने के बाद उसने इसकी शिकायत कालीघाट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है