गुड फ्राइडे : छुट्टी देख मेट्रो ने की ट्रेनों की संख्या में कटौती

गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) को सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए मेट्रो रेलवे ने अपनी ट्रेनों की संख्या में कटौती की है. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक अवकाश होने के कारण दैनिक यात्रियों की संख्या कम होगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 18, 2025 1:41 AM

संवाददाता, कोलकाता

गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) को सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए मेट्रो रेलवे ने अपनी ट्रेनों की संख्या में कटौती की है.

मेट्रो प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक अवकाश होने के कारण दैनिक यात्रियों की संख्या कम होगी. इस कारण शुक्रवार को कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर रूट पर 262 की जगह 236 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर 26 मेट्रो ट्रेनें कम चलेंगी. हालांकि इस दिन पहली और आखिरी मेट्रो की समय-सारणी को अपरिवर्तित रखा गया है.

शुक्रवार को पहली मेट्रो कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर स्टेशनों से क्रमश: सुबह 6:50 और 6:55 बजे रवाना होगी. दिन की आखिरी मेट्रो दोनों स्टेशनों से क्रमशः रात्रि 9:30 बजे और 9:28 बजे रवाना होगी. शुक्रवार को साॅल्टलेक सेक्टर पांच से सियालदह तक 90 मेट्रो ट्रेनें ही चलेंगी.

इस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में पहली मेट्रो सियालदह और साल्ट लेक सेक्टर पांच से क्रमशः सुबह 6:55 बजे और 7:05 बजे रवाना होगी जबकि आखिरी मेट्रो दोनों टर्मिनल स्टेशनों से क्रमशः रात्रि 9:35 बजे और 9:40 बजे रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है