फिरहाद ने हाउसिंग सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
शहर में रहने वाले लोग तृणमूल कांग्रेस से मुंह मोड़ रहे हैं.
कोलकाता. शहर में रहने वाले लोग तृणमूल कांग्रेस से मुंह मोड़ रहे हैं. यह पिछले चुनावों के नतीजों से साफ हो गया है. चुनावी नतीजों से पता चलता है कि शहर के हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले तृणमूल को पसंद नहीं कर रहे हैं. इसलिए अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में इस बार तृणमूल कांग्रेस शहर के बड़े, मझौले और छोटे हाउसिंग सोसायटी के वोटरों को टारगेट कर रही है. तृणमूल इन हाउसिंग सोसायटी में रहनेवालों के मन को टटोलना चाह रही है. ऐसे में मेयर और कोलकाता उत्तर एवं दक्षिण लोकसभा सीट के प्रभारी फिरहाद हकीम ने बुधवार को शहर की हाउसिंग कमेटियों के सदस्यों के साथ खुदीराम अनुशीलन केंद्र में बैठक की. बैठक बुधवार की शाम को हुई. यहां फिरहाद के अलावा, कोलकाता उत्तर के सांसद सुदीप बनर्जी और कोलकाता दक्षिण के सांसद माला राय मौजूद थे. बैठक में कोलकाता नगर निगम के तृणमूल पार्षद भी शामिल हुए थे. पार्षदों को मीटिंग में हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सदस्यों को पेश करने की जिम्मेदारी दी गयी थी. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उत्तर कोलकाता के एक एलीट हाउसिंग एस्टेट में रहनेवालों को चेतावनी दी थी. इसकी शिकायत सीएम तक भी पहुंची थी. ऐसा करनेवाले नेताओं को सीएम ने तुरंत माफी मांगने का आदेश दिया था. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर और रासबिहारी क्षेत्र के ज्यादातर वोटरों ने तृणमूल से मुंह मोड़ लिया है. ऐसे में हाउसिंग सोसाइटी में पोलिंग स्टेशनों को बनाये जाने पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस बार हाउसिंग को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता के तृणमूल पार्षदों को हाउसिंग सोसाइटी में रहनेवालों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है, जिनमें सौ से अधिक वोटर हैं. ऐसे हाउसिंग सोसाइटी के साथ ही मेयर ने बुधवार को बैठक की. मेयर ने उनकी हाउसिंग की समस्याएं सुनीं. साथ ही समस्याओं को जल्द हल किये जाने का भी आश्वासन दिया. यह देखना होगा कि अगले चुनाव में हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोग तृणमूल का साथ देते हैं या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
