साल्टलेक में ध्यान शिविर का आयोजन दो नवंबर को

सुप्रसिद्ध दार्शनिक और गुरु ओशो के भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती के सान्निध्य में ‘आज के परिप्रेक्ष्य में ध्यान का महत्व’ विषय के साथ एक ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 24, 2025 2:15 AM

कोलकाता. सुप्रसिद्ध दार्शनिक और गुरु ओशो के भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती के सान्निध्य में ‘आज के परिप्रेक्ष्य में ध्यान का महत्व’ विषय के साथ एक ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम आगामी दो नवंबर को मेवाड़ बैंक्वेट हॉल, आइबी ब्लॉक सेक्टर-3, साल्टलेक में दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. यह शिविर सत्र खास तौर पर उन साधकों के लिए होगा, जो स्वामी शैलेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में सचेतन जीवन तकनीकों के माध्यम से जागरूकता, मौन, आंतरिक शांति और आनंद का अनुभव करने में रूचि रखते हैं. यह ओशो की क्रांतिकारी शिक्षाओं को साधकों के बीच प्रसारित और साझा करने का एक प्रयास है, जिससे साधक प्रमाणिक ध्यान साधना में लीन हो सकें. इसके अलावा यह स्वामी जी के साथ सीधे संवाद के माध्यम से ध्यान के बारे में प्रश्न पूछने, अन्वेषण करने और समझने का एक अनूठा अवसर भी होगा. ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती स्पष्टता, गहरायी और सरलता के साथ ओशो के दर्शन को आगे बढ़ा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है