Table of Contents
SIR Hearing West Bengal: बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के बीच इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद शमी कोलकाता में चुनाव आयोग की सुनवाई में शामिल हुए. सुनवाई के बाद उन्होंने कहा कि एसआईआर से किसी को नुकसान नहीं होने वाला है. यह अच्छी चीज है. इसमें हर किसी को शामिल होना चाहिए. सभी लोगों को प्रेरित करना चाहिए कि अगर आपके डॉक्युमेंट्स में कुछ गलती है, तो उसे ठीक करवा लें. उन्होंने यह भी कहा कि सुनवाई में उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार हुआ.
बिक्रमगढ़ इलाके में पेश हुए मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पेशी के बाद मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया कि वह दक्षिण कोलकाता के बिक्रमगढ़ इलाके के एक स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए. पश्चिम बंगाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमी ने जो गणना प्रपत्र (एनुमरेशन फॉर्म) भरे थे, उसमें कुछ जगहों पर गड़बड़ी थी. इसकी वजह से उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया था.
25 साल से कोलकाता में रह रहे हैं क्रिकेटर शमी
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी मोहम्मद शमी अपने क्रिकेट करियर के कारण कई 25 साल से कोलकाता में रह रहे हैं. वह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के वोटर हैं. यह वार्ड रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र में है. भारतीय तेज गेंदबाज और उनके भाई मोहम्मद कैफ को चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया था. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें नोटिस दिया जायेगा, वह एसआईआर में शामिल होंगे. वह बार-बार आयेंगे. आयोग जिन्हें बुला रहा है, उन सभी लोगों को आना चाहिए. अपने डॉक्युमेंट्स ठीक करवा लेने चाहिए.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शमी ने चुनाव आयोग से मांगी थी नयी तारीख
मोहम्मद शमी को जिस तारीख पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, उस तारीख पर क्रिकेटर उपस्थित नहीं हो सके. उन्होंने इलेक्शन कमीशन से आग्रह किया कि उन्हें दूसरी डेट दी जाये, क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से राजकोट में क्रिकेट खेल रहे हैं. इसके बाद आयोग की ओर से उनको नयी तारीख दी गयी.
शमी की लोगों से अपील- सभी एसआईआर में सहयोग करें
इंटरनेशनल क्रिकेटर ने लोगों से अपील की कि अगर उनके डॉक्युमेंट्स में कोई गड़बड़ी रह गयी है, तो उसे ठीक करवा लें. सभी लोगों को एसआईआर की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए और चुनाव आयोग के अधिकारियों और अपने बीएलओ की मदद करनी चाहिए. शमी अपने कोच की सलाह पर कम उम्र में ही कोलकाता आ गये थे. बाद में उन्होंने बंगाल के पूर्व रणजी कप्तान और कोच संबरन बंद्योपाध्याय के गाइडेंस में बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनायी. बाद में वह टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक साबित हुए.
इसे भी पढ़ें
Bengal News: अभिषेक बनर्जी का आवेदन स्वीकार, चुनाव आयोग ने 27 जनवरी को बुलाया
Bengal News: बंगाल में आगे बढ़ सकता है SIR का काम, भाजपा ने आयोग से फॉर्म 7 के लिए और समय मांगा
ममता बनर्जी के मंत्री तजमुल हुसैन को चुनाव आयोग का नोटिस, एसआईआर सुनवाई के लिए 29 को बुलाया
बंगाल में एसआईआर हियरिंग, फूलों से सजी कार में पहुंचा बीरभूम का कबीर अकबर राणा
