ईएम बाइपास इलाके में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मेयर फिरहाद हकीम ने किया निरीक्षण

महानगर में गरिया स्टेशन रोड के पास ईएम बाईपास इलाके में ढलाई ब्रिज के निटक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 22, 2025 2:30 AM

कोलकाता. महानगर में गरिया स्टेशन रोड के पास ईएम बाईपास इलाके में ढलाई ब्रिज के निटक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है. यहां प्रतिदिन 10 मिलियन गैलन जल शोधन के लिए संयंत्र तैयार हो रहा है. गुरुवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. उनके साथ निगम के जलापूर्ति विभाग के अधिकारी गण भी मौजूद थे. यहां 10 मिलियन जल शोधन संयंत्र के साथ-साथ एक स्वच्छ जल भंडार और पम्पिंग स्टेशन भी स्थापित किया जायेगा. 10 वर्षों के रखरखाव और संचालन लागत सहित परियोजना की कुल अनुमानित लागत 78,53,84,600 रुपये है. अमृत योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराई गयी है. निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले साल तक इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू किये जाने की योजना है. इससे पूर्व कोलकाता समेत गरिया, टाॅलीगंज, गांगुली बागान इलाके में जल संकट दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है