मां दुर्गा हर घर को खुशियों से भर दें: ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के मौके पर रविवार को महानगर के नजरुल मंच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के शारदीय अंक का विमोचन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 22, 2025 2:02 AM

मुख्यमंत्री ने तृणमूल के मुखपत्र के शारदीय अंक का किया विमोचन गाया आगमनी गीत

सीएम के लिखे गीतों का म्यूजिक एलबम ‘दुर्गांगन’ हुआ रिलीज

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के मौके पर रविवार को महानगर के नजरुल मंच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के शारदीय अंक का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा: मैं कामना करती हूं कि मां दुर्गा इस बार हर घर को खुशियों से भर दें. असुर शक्तियों का नाश हो और बंगाल की अस्मिता का जयगान हो. समारोह का मुख्य आकर्षण मुख्यमंत्री द्वारा गाया गया आगमनी गीत ‘जागो दुर्गा’ रहा. मंच पर मौजूद सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बंगाल की दुर्गापूजा की यूनेस्को मान्यता का स्मरण कराया. इसी मंच से मुख्यमंत्री के लिखे गीतों का म्यूजिक एलबम ‘दुर्गांगन’ भी रिलीज हुआ. हर साल महालया के दिन तृणमूल के मुखपत्र का शारदीय अंक प्रकाशित होता है. इस परंपरा को कायम रखते हुए मुख्यमंत्री ने इसका विमोचन किया. उन्होंने कहा: यह अंक बंगाल की साहित्यिक धरोहर का हिस्सा बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. मुख्यमंत्री के लिखे गीत के म्यूजिक एल्बम ‘दुर्गांगन’ में उन्होंने धुन भी तैयार की है. इस एल्बम में नचिकेता, रूपंकर, श्रीराधा, राघव, इंद्रनील सेन, ईमोन, तृषा, बाबुल सुप्रियो और अन्य प्रसिद्ध गायकों ने अपनी आवाज दी है. इसमें कुल 17 गीत शामिल हैं. यह एल्बम यूट्यूब पर भी उपलब्ध है. एल्बम की लॉन्चिंग करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दुर्गा पूजा बंगाल की आत्मा है. इसी भाव से हमने न्यूटाउन में नया ‘दुर्गांगन’ मंदिर बनाने का काम शुरू किया है. यह पूजा केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता का प्रतीक है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस बार भी हजारों क्लबों और पूजा आयोजकों को आर्थिक सहयोग दे रही है. अधिकांश कार्यक्रम मुफ्त रखे गये हैं, ताकि हर वर्ग के लोग जुड़ सकें. हमारा मकसद है कि हर घर तक पूजा की रोशनी पहुंचे, पहले पूजा महज चार दिनों की होती थी, लेकिन अब महालया से ही पूरा राज्य उत्सव के रंग में डूब जाता है. सुश्री बनर्जी इस बार भी हजारों पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं. महालया की पूर्व संध्या पर उन्होंने तीन बड़े पंडालों का उद्घाटन किया और आने वाले दिनों में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष पर तीखा तंज कसते हुए कहा, ‘कुछ लोग कहते थे कि बंगाल में दुर्गापूजा होती ही नहीं. लेकिन यूनेस्को ने दुर्गापूजा को ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ (इंटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज) का दर्जा देकर उन्हें जवाब दे दिया है. हमें इस सम्मान को कभी नहीं भूलना चाहिए.’ सांसद ने साफ किया कि दुर्गोत्सव बंगाल की पहचान है और इसका अपमान करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

मुख्यमंत्री ने ‘जागो दुर्गा’ गीत गाया

कार्यक्रम में मौजूद गायक एवं मंत्री इंद्रनील सेन ने मुख्यमंत्री से गीत गाने का अनुरोध किया. पहले तो सुश्री बनर्जी ने बारिश में भींगने के कारण गला खराब होने की वजह बताकर मना किया, लेकिन अंततः उन्होंने सेन के साथ मिलकर ‘जागो दुर्गा’ गीत गाया. इसके बाद सेन ने कहा, ‘अगर दीदी (मुख्यमंत्री) राजनीति में नहीं आतीं, तो कला के हर क्षेत्र में बंगाल का नाम रोशन करतीं.’

सीएम ने मां दुर्गा को किया चक्षुदान

कोलकाता. सोमवार से देवी पक्ष की शुरुआत हो जायेगी. रविवार को महालया पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतला अग्रणी क्लब के पूजा मंडप का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने मां दुर्गा को चक्षुदान भी किया. मुख्यमंत्री ने बंगाल व बंगालियों की गरिमा की रक्षा करने का संदेश भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है