छठ का पावन पर्व हर घर में खुशहाली व उजाला लाये : अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने छठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने छठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा कि छठ पर्व आस्था, पवित्रता और मानव व प्रकृति के बीच अनंत बंधन का प्रतीक है. बनर्जी ने लिखा : जब श्रद्धालु अस्ताचल और उदय होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं, तो यह हमें धन्यवाद, अनुशासन और भक्ति जैसे उन शाश्वत मूल्यों की याद दिलाता है, जो इस पर्व की आत्मा हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल सहित पूरे देश में छठ पर्व लोगों को प्रार्थना और आशा के सूत्र में जोड़ता है. यह पर्व इस विश्वास को और मजबूत करता है कि प्रकाश सदा अंधकार पर विजय प्राप्त करेगा. बनर्जी ने छठी मैया से सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. उन्होंने अपने संदेश के अंत में लिखा : छठ का यह पावन पर्व हर घर में खुशहाली और उजाला लाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
