ठाकुरनगर कांड व एसआइआर के विरुद्ध पांच को मतुआ का राज्यव्यापी आंदोलन

ठाकुरनगर की घटना और एसआइआर के विरोध में तृणमूल समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ ने आगामी पांच जनवरी को राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. संगठन ने घोषणा की है कि उस दिन दोपहर 12 बजे से राज्य के विभिन्न जिलों में मतुआ समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.

By BIJAY KUMAR | December 28, 2025 10:55 PM

बनगांव.

ठाकुरनगर की घटना और एसआइआर के विरोध में तृणमूल समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ ने आगामी पांच जनवरी को राज्यव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है. संगठन ने घोषणा की है कि उस दिन दोपहर 12 बजे से राज्य के विभिन्न जिलों में मतुआ समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर समर्थित ऑल इंडिया मतुआ महासंघ के महासचिव सुकेश चौधरी ने बताया कि रविवार को ठाकुरनगर में संगठन की सेंट्रल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि ठाकुरबाड़ी में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के आवास के सामने मतुआ समुदाय के सदस्य नान्टू गोसाई पर हुए कथित हमले की घटना और एसआइआर दोनों मुद्दों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. सुकेश चौधरी ने आरोप लगाया कि एसआइआर से जुड़े मामलों को लेकर विगत बुधवार को मतुआ समुदाय के लोग केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर से जवाब मांगने उनके घर पहुंचे थे. उसी दौरान भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नान्टू गोसाई पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इसी घटना के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन का फैसला लिया गया है.वहीं, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर समर्थित मतुआ समुदाय के नेता सुरेंद्रनाथ गाइन ने आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंदोलन करना संबंधित पक्ष का अपना कार्यक्रम है, लेकिन इसमें कितने लोग शामिल होंगे, यह देखना होगा. उन्होंने दावा किया कि मतुआ समुदाय का बड़ा हिस्सा तृणमूल कांग्रेस के साथ नहीं है और तृणमूल के इशारे पर कुछ लोग इस तरह का आंदोलन कर रहे हैं.

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के एक बयान के खिलाफ ममता बाला ठाकुर समर्थित मतुआ महासंघ ने गत 24 दिसंबर को रैली कर शांतनु ठाकुर के घर पहुंचे थे और वहां पर प्रदर्शन किये थे. शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उनके घर पर हमले की साजिश थी. उनके समर्थकों ने जब विरोध किया, तो यह झड़प हुई. वहीं ममता बाला ठाकुर ने आरोप लगाया था कि शांतनु ठाकुर से जवाब मांगने गये मतुआ समुदाय के लोगों पर हमला किया गया था. रविवार को मतुआ समुदाय के लोगों ने गाइघाटा थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया और हमले में लिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है