मानिकतला में लगी भीषण आग अफरा-तफरी
मानिकतला के कबीराज बागान इलाके में रविवार रात को एक दुकान में भीषण आग लग गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग फैल कर एक फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया.
कोलकाता. मानिकतला के कबीराज बागान इलाके में रविवार रात को एक दुकान में भीषण आग लग गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग फैल कर एक फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. दमकलकर्मी युद्धस्तर पर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. इतना ही नहीं, आग को फैलने से रोकने के लिए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी. हालांकि, दमकल विभाग का शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. घटना को लेकर काफी उत्तेजना का माहौल है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग सबसे पहले एक मीटर रूम में देखी गयी. यह तेजी से अन्य हिस्सों में फैल गयी. पल भर में ही आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया. घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. एक-एक करके दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग को फैलने से रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. दमकल विभाग का दावा है कि फैक्टरी में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था. इस वजह से आग ने और भी भयावह रूप ले लिया. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने में दमकलकर्मी जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
