बांग्ला नववर्ष पर कई बांग्ला फिल्में धूम मचाने को तैयार

बांग्ला नववर्ष बांग्लाभाषियों के जीवन में एक अलग आनंद लेकर आता है. नववर्ष पर नयी पोशाक, जमकर खानपान के साथ लोग नयी फिल्में देखना भी पसंद करते हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 14, 2025 1:24 AM

कोलकाता. बांग्ला नववर्ष बांग्लाभाषियों के जीवन में एक अलग आनंद लेकर आता है. नववर्ष पर नयी पोशाक, जमकर खानपान के साथ लोग नयी फिल्में देखना भी पसंद करते हैं. टॉलीवुड के फिल्मकार इस मौके पर नयी फिल्मों के रिलीज का इंतजार भी करते हैं. नववर्ष पर इस बार जो फिल्में रिलीज हो रही हैं, वह अलग-अलग विषय पर आधारित है. भीड़ को देखते हुए सिनेमा घरों भी नया लुक दिया गया है. सुजीत मुखोपाध्याय कई साल बाद हेमलक सोसाइटी का अगला भाग के रूप में किलबिल सोसाइटी लेकर आ रहे हैं. पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में कोयल मल्लिक नहीं दिखेंगी. उनकी जगह कौशानी मुखोपाध्याय दिखेंगी. इस फिल्म को लेकर इस समय काफी चर्चा है. बांग्ला फिल्मकार सुजीत मुखोपाध्याय की फिल्में दर्शक काफी पसंद भी करते रहे हैं. वह कुछ नया लेकर आते हैं. फिल्म पुरातन को लेकर भी चर्चा कम नहीं है. लंबे समय बाद शर्मिला टैगोर बांग्ला फिल्म में नजर आयेंगी. इस फिल्म में ऋतुपर्णा सेनगुप्ता की मां की भूमिका में वह दिखेंगी. एक मां व उनकी संतानों की एक कहानी देखने को मिलेगी.लोगों में इस फिल्म को लेकर भी क्रेज है.

इसके अलावा चेक इन, चेक आउट व अन्नपूर्णा 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा श्रीमान वर्सेस श्रीमती फिल्म को बांग्ला नववर्ष पर रिलीज नहीं किया जा रहा है. फिल्म में मिठुन चक्रवर्ती सहित अन्य कलाकार है. बताया जा रहा है कि भीड़-भीड़ से अलग फिल्म को रिलीज किया जायेगा. इस फिल्म को बांग्ला नववर्ष पर रिलीज होना था, लेकिन इसे पीछे कर दिया गया है. एक मई को यह रिलीज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है