पार्क स्ट्रीट : होटल के कमरे में युवक की हत्या पलंग के बॉक्स में शव छिपा कर भागे साथी

होटल के बाहर जांच के लिए पहुंची पुलिस अधिकारियों की टीम.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 25, 2025 1:18 AM

कमरे से दुर्गंध आने पर होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोल कर शव किया बरामद

मृतक की शिनाख्त की हो रही कोशिश, 22 अक्तूबर को उसके साथ कमरे में आये थे कुछ लोग

संवाददाता, कोलकातामहानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके के रफी अहमद किदवई रोड स्थित एक होटल में एक युवक (26) की हत्या कर शव को पलंग के बॉक्स में छिपा कर उसके साथी फरार हो गये. शुक्रवार को कमरे से दुर्गंध आने पर होटलकर्मियों ने पलंग के बॉक्स से युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया. घटना शुक्रवार सुबह की है. खबर पाकर पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक युवक के चेहरे व होंठ पर चोट के निशान मिले हैं. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी जख्म के निशान पाये गये हैं. इससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को पलंग के बॉक्स में छिपा कर उसके साथी फरार हो गये. गला घोट कर हत्या करने की आशंका : प्राथमिक जांच में पता चला कि 22 तारीख को होटल में कुछ लोगों ने चेक-इन किया था. उनके साथ वह युवक भी था. पता चला कि युवक ने अपने नाम से चेक-इन नहीं किया था, बल्कि वह अपने साथियों के साथ कमरे में गया था. शुक्रवार सुबह जब कमरे से काफी दुर्गंध आने लगी, तब होटलकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया. भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर होटलकर्मियों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला. फिर पलंग के बॉक्स से युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव की हालत देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक तौर पर बताया कि युवक की गला घोट कर हत्या की गयी है. गला घोटने के लिए मोटी रस्सी का इस्तेमाल किया गया. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कर शव को पलंग के बॉक्स में छिपा दिया गया.

होटल के अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को भी खंगाल रही पुलिस

शुरुआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या उसी दिन की गयी होगी, जिस दिन होटल का कमरा बुक किया गया था. पुलिस होटलकर्मियों से पूछताछ के अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. पुलिस मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है