कानून से ऊपर नहीं हैं ममता बनर्जी : अर्जुन सिंह
बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने एसआइआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया.
बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने एसआइआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया. श्री सिंह मंगलवार को जगदल स्थित मेघना घाट से भाटपाड़ा बलराम सरकार घाट तक गंगा घाट पर आये छठव्रतियों को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी देश के कानून से ऊपर नहीं हैं. एसआइआर शुरू होने से ममता बनर्जी कांपने लगी हैं. अब उनका चिल्लाना बंद हो गया है. उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी है. वह एसआइआर प्रक्रिया को रोकने के लिए षड्यंत्र रच रही थीं. अगर उनमें क्षमता है तो एसआइआर को रोक कर दिखायें. मौके पर अर्जुन सिंह के अलावा कई भाजपा नेता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
