कोलकाता बुक फेयर में बोलीं ममता बनर्जी - SIR ने बढ़ायी टेंशन, 110 लोगों की गयी जान

बंगाल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. कोलकाता बुक फेयर के उद्घाटन समारोह में भी उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) का मुद्दा उठाया. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि अगर आज रवींद्रनाथ टैगोर जीवित होते, तो शायद उनको भी इस प्रक्रिया की वजह से परेशान होना पड़ता.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुस्तक मेला से चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बृहस्पतिवार को वेस्ट बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वजह से मानसिक तनाव और दहशत के कारण अब तक कम से कम 110 लोगों की बंगाल में मौत हो चुकी है.

बुक फेयर में एसआईआर पर ममता बनर्जी की पुस्तक का लोकार्पण

ममता बनर्जी ने 49वें इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी नयी पुस्तक का इस मेले में विमोचन हुआ. यह पुस्तक एसआईआर के कारण लोगों को हो रही परेशानी पर आधारित है. उनकी नयी पुस्तक 26 कविताओं का संकलन है. कविता संग्रह का नाम SIR है. बांग्ला में इसे স্যার (सैर) लिखा गया है. इसे हिंदी में इसका उच्चारण ‘सर’ के रूप में होता है.

खुले आसमान के नीचे 5-6 घंटे खड़े रहते हैं लोग – ममता

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि सैकड़ों लोगों को हर दिन सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है. एसआईआर शिविरों में बुजुर्गों समेत सभी लोगों को कतार में खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ रहा है. एसआईआर हियरिंग के लिए आने वाले लोगों को 5-6 घंटे तक लाईन में खड़ा रहना पड़ता है.

बंगालियों को सरनेम के नाम पर किया जा रहा परेशान – ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉजिकल डिस्क्रिपेंसीज (तार्किक विसंगतियों) के नाम पर चुनाव आयोग बंगालियों को परेशान कर रहा है. उनके सरनेम (उपनाम) को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. ये सरनेम लोगों को वर्षों से मालूम हैं. ये एक्सेप्टेड भी हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

रवींद्रनाथ टैगोर को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता – सीएम

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें ममता बनर्जी और ममता बंद्योपाध्याय, दोनों नामों से जाना जाता है. उसी तरह चटर्जी और चट्टोपाध्याय एक ही उपनाम हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान ठाकुर को टैगोर नाम से भी जाना जाने लगा. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आज कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जीवित होते, तो शायद उन्हें भी इस स्थिति का सामना करना पड़ता.

ममता का दावा – एसआईआर में माता-पिता से उनके बच्चों की उम्र में अंतर पर मांगा जा रहा स्पष्टीकरण

बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने दावा किया कि 2 या 2 से अधिक बच्चों वाले माता-पिता से उनकी उम्र में अंतर के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. बुजुर्गों से जन्म प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी माताएं हमें सटीक जन्मतिथि नहीं बता सकतीं.

वाजपेयी जी के पास भी नहीं था जन्म प्रमाण पत्र – ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे कहा था कि 25 दिसंबर उनकी असली जन्मतिथि नहीं है. उनके पास मैट्रिक (कक्षा 10 की राज्य बोर्ड परीक्षा) के प्रमाण पत्र हैं, जिनसे जन्मतिथि प्रमाणित होती है. लेकिन, पुरानी पीढ़ियों के कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास शायद ये कागजात न हों. उन्हें क्यों परेशान किया जाये?

इसे भी पढ़ें

ममता बनर्जी के मंत्री तजमुल हुसैन को चुनाव आयोग का नोटिस, एसआईआर सुनवाई के लिए 29 को बुलाया

एसआइआर प्रक्रिया के खिलाफ माकपा व तृणमूल का प्रदर्शन

एसआइआर को लेकर भाजपा-तृणमूल आमने-सामने, फॉर्म-7 जब्ती पर विवाद

आसनसोल में एसआईआर हियरिंग के दौरान भाजपा-तृणमूल में मारपीट, रोड जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >