मालदा रेल मंडल ने शुरू किया विशेष जागरूकता अभियान
रेल पटरियों पर होने वाली दुर्घटनाओं जैसे रन ओवर (ट्रेन से कटकर मौत), चेन पुलिंग और ट्रेनों पर पथराव को रोकने के लिए मालदा रेल मंडल ने एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है.
यह अभियान मानव और मवेशियों के रन ओवर की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर केंद्रित
संवाददाता, कोलकाता.
रेल पटरियों पर होने वाली दुर्घटनाओं जैसे रन ओवर (ट्रेन से कटकर मौत), चेन पुलिंग और ट्रेनों पर पथराव को रोकने के लिए मालदा रेल मंडल ने एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है.
मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान मानव और मवेशियों के रन ओवर की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर केंद्रित है. इस अभियान के तहत मालदा मंडल के आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाल ही में हंसडीहा सेक्शन के भागलपुर-नाथनगर, साहिबगंज स्टेशन और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में चलती ट्रेनों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने के खतरों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें ऐसा करने से बचने की सलाह दी गयी. साथ ही सख्त चेतावनी दी गयी कि वे बच्चों या पालतू जानवरों को पटरियों के पास न आने दें और रेलवे लाइनों के पास मवेशियों को चराने से बचें. रेलवे अधिकारियों ने जनता को चलती ट्रेनों पर पथराव, पटरियों पर कचरा फेंकना, रेलवे लाइन पर वस्तुएं रखना, सिग्नल गियर से छेड़छाड़ और रेलवे के बुनियादी ढांचे के पास अन्य अनधिकृत गतिविधियों से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में भी बताया.
यात्रियों को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया कि ऐसे कृत्य रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध हैं और इनसे जन सुरक्षा तथा रेल संचालन में बाधा उत्पन्न होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
