दार्जिलिंग के माटीगाड़ा में बनेगा महाकाल मंदिर
राज्य मंत्रिमंडल ने निर्माण कार्य को दी मंजूरी
राज्य मंत्रिमंडल ने निर्माण कार्य को दी मंजूरी
डाबग्राम में 10 एकड़ में बनेगा अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर
कोलकाता. उत्तर बंगाल में धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. सोमवार को राज्य सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में दार्जिलिंग जिले के माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटन तथा डाबग्राम में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर निर्माण के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. यह जानकारी राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने हालिया उत्तर बंगाल दौरे में दार्जिलिंग में नया महाकाल मंदिर बनाने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के अनुरूप परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. मंदिर निर्माण के लिए जमीन उजानो मौजा और गौड़चरण मौजा में आवंटित की गयी है. करीब 25.15 एकड़ जमीन, जो पहले लक्ष्मी टाउनशिप एंड होल्डिंग्स लिमिटेड को लीज पर दी गयी थी, अब सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी (एसजेडीए) को सौंप दी जायेगी. इसमें से 17.41 एकड़ खाली और अप्रयुक्त जमीन इंटर-डिपार्टमेंटल ट्रांसफर के द्वारा पर्यटन विभाग को दी जायेगी. इसी जमीन पर महाकाल मंदिर के साथ एक अत्याधुनिक कल्चरल सेंटर भी बनाया जायेगा. वित्त मंत्री ने बताया कि मंदिर निर्माण से उत्तर बंगाल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. कैबिनेट ने डाबग्राम में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के कन्वेंशन सेंटर को भी मंजूरी दे दी है. यह केंद्र डाबग्राम मौजा के तीस्ता टाउनशिप क्षेत्र में एशियन हाईवे-2 के पास बनाया जायेगा. परियोजना के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे उत्तर बंगाल में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन का रास्ता खुलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से दो बड़े कन्वेंशन सेंटर (न्यूटाउन का विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर और दीघा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ) मौजूद हैं. उत्तर बंगाल के लिए लंबे समय से एक ऐसे केंद्र की मांग थी, जिसे अब सरकार पूरा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
