शूटआउट मामला : प्रेमी ने दी थी प्रेमिका के पति की हत्या की सुपारी

बरानगर थाना के नॉर्दर्न पार्क में हुए शूटआउट के मामले में खुलासा हुआ है कि प्रेमी ने ही हत्या की सुपारी दी थी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 25, 2025 12:24 AM

संवादाता, बैरकपुर.

बरानगर थाना के नॉर्दर्न पार्क में हुए शूटआउट के मामले में खुलासा हुआ है कि प्रेमी ने ही हत्या की सुपारी दी थी.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार प्रदीप दे (रेखा का प्रेमी) ने रेखा के पति विकास मजूमदार को रास्ते से हटाने के लिए 20 हजार रुपये की सुपारी मोहम्मद शमीम को दी थी, क्योंकि रेखा और प्रदीप दे में अवैध संबंध था. रेखा ने विवाहेत्तर संबंध के कारण प्रेमी के साथ मिलकर विकास मजूमदार के हत्या की साजिश रची थी, लेकिन फायरिंग में विकास मजूमदार घायल हो गये थे. मालूम हो कि 21 नवंबर की सुबह बरानगर के रवींद्रनगर इलाके में कचरा फेंकने निकले ट्राम डिपो कर्मचारी विकास मजूमदार पर बाइक से आये बदमाशों ने गोली चलायी थी.

गोली उनके दाहिने हाथ को छूकर निकल गयी थी, जिससे वे घायल हो गये थे. फिर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए रेखा मजूमदार (घायल विकास मजूमदार की पत्नी), प्रदीप दे (रेखा का प्रेमी), सुशांत अदक (चालक) और मोहम्मद शमीम लस्कर (हमलावर) को गिरफ्तार किया है, जिसमें मटियाबुर्ज से सुशांत व शमीम को दबोचा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है