बंगाल में वामपंथी दल ही तीसरा विकल्प: करात

प्रकाश करात ने मंगलवार को कहा कि वामपंथी ताकतें पश्चिम बंगाल में ‘असली तीसरा विकल्प’ हैं और पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों से पूरी ताकत से लड़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 1:15 AM

कोलकाता. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने मंगलवार को कहा कि वामपंथी ताकतें पश्चिम बंगाल में ‘असली तीसरा विकल्प’ हैं और पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों से पूरी ताकत से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि न तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस का विकल्प हो सकती है और न ही तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भाजपा का विकल्प हो सकती है. माकपा के चार दिवसीय पश्चिम बंगाल राज्य सम्मेलन के समापन के मौके पर हुगली जिले के डानकुनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करात ने कहा : वामपंथी ही राज्य में असली तीसरा विकल्प हैं. माकपा की केंद्रीय समिति के समन्वयक करात ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की योजना पश्चिम बंगाल को पूर्वी भारत में ‘हिंदू कट्टरवाद’ का केंद्र बनाने की है.

माकपा नेता ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल में पश्चिम बंगाल का 10 दिवसीय दौरा किया था और वह राज्य में आरएसएस को मजबूत करने की रणनीति तैयार करने आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है