अभिजीत गांगुली के बयान से असहज हुई भाजपा

भाजपा सांसद और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के हालिया बयान से पार्टी असहज नजर आ रही है. तमलुक से सांसद गांगुली ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की जमकर सराहना करते हुए उन्हें बंगाल भाजपा का अब तक का सबसे सफल अध्यक्ष बताया है.

By BIJAY KUMAR | December 27, 2025 10:59 PM

कोलकाता.

भाजपा सांसद और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के हालिया बयान से पार्टी असहज नजर आ रही है. तमलुक से सांसद गांगुली ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की जमकर सराहना करते हुए उन्हें बंगाल भाजपा का अब तक का सबसे सफल अध्यक्ष बताया है. अभिजीत गांगुली ने कहा कि यदि दिलीप घोष सामने आकर फिर से पार्टी का नेतृत्व दें, तो यह भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकता है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग दिलीप घोष को उनके अलग और स्पष्ट शैली के लिए पसंद करते हैं और उनमें आज भी वही जोश और ऊर्जा मौजूद है. गांगुली ने दिलीप घोष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा ने बंगाल में उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी. उन्होंने याद दिलाया कि दिलीप घोष की अध्यक्षता में पार्टी को राज्य से 18 लोकसभा सांसद मिले थे, जिसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा का एक बड़ा वर्ग यह मानता है कि दिलीप घोष को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद पार्टी राज्य में कमजोर पड़ी है. गांगुली के मुताबिक, दिलीप घोष के विरोधी भी इस तथ्य से पूरी तरह इनकार नहीं कर सकते. अभिजीत गांगुली के इन बयानों को भाजपा के भीतर नेतृत्व और संगठन को लेकर चल रही अंदरूनी असहजता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है