बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे हम : मिथुन

यह बंगाल हमलोगों का है, उनलोगों के लिए बहुत सारे देश हैं, हम हिंदुओं को यहीं रहना है, लिहाजा इस बार एकजुट हो करें वोट

By GANESH MAHTO | December 28, 2025 12:37 AM

आसनसोल. फिल्मों से राजनीति में आये भाजपा नेता और बंगाल में ‘महागुरु’ के उपनाम से चर्चित मिथुन चक्रवर्ती ने कुल्टी में परिवर्तन संकल्प-सभा के मंच से हिंदू एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि बंगाल में कुछ जगहों से हिंदू ब्राह्मणों को खदेड़ा जा रहा है. यह बंगाल हमलोगों का है, हमारे पास जाने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है. ‘उन लोगों’ के पास जाने को अनेकों देश हैं. हम हिंदुओं को यहीं रहना है. लिहाजा आप सबसे अपील है कि एक छतरी के नीचे आकर भाजपा को वोट करें, भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो सत्ता में आने के बाद आपकी रक्षा कर सकेगी. बंगाल को बांग्लादेश बनाना आसान नहीं होगा, जब तक शरीर में खून की एक बूंद है, कोई ऐसा नहीं कर सकता. शनिवार को मिथुन चक्रवर्ती कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के आलडीहा फुटबॉल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प-सभा के मंच से बोल रहे थे. मौके पर कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार, आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य व अन्य नेता उपस्थित थे. गौरतलब है कि वर्ष 2026 में राज्य में होनेवाली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने परिवर्तन संकल्प सभा के जरिये लोगों तक पहुंच रही है. जिसे लेकर भाजपा के दिग्गज नेता विभिन्न इलाकों में जा रहे है और लोगों तक भाजपा की बात को पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कुल्टी इलाके में मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे. जिन्हें देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. श्री चक्रवर्ती का भाजपा कुल्टी में भव्य स्वागत किया गया. परिवर्तन संकल्प सभा के मुख्य वक्ता श्री चक्रवर्ती ने हिंदुत्व पर अपनी भाषण को केंद्रित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कम्युनिस्ट, कांग्रेस और तृणमूल पार्टी से जुड़े वैसे लोग जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं, उनसे अपील किया कि इसबार एकजुट होकर वोट करें और वर्तमान सरकार को हमेशा के लिए विदायी दें. तृणमूल नेता रहे हुमायूं कबीर ने हिंदुओं को काटकर भगीरथी नदी में बहा देने का एक विवादित बयान दिया था. जिसपर मुख्यमंत्री खामोश रही थी. हुमायूं कबीर ने दो दिन पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि नेत्री के कहने पर वे इसतरह का बयान दिये थे. इस तरह के माहौल में सभी से हाथ जोड़कर अपील है कि कुछ दिनों के लिए आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाएं, चुनाव बाद देखा जायेगा. उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष को हौसला देते हुए कहा कि ठीक से लड़िये, जिला की सभी सीटें इसबार भाजपा की झोली में आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है