सीट शेयरिंग को लेकर नौशाद ने माकपा के साथ की बैठक

वाममोर्चा और इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू कर दी है.

By GANESH MAHTO | December 28, 2025 12:43 AM

कोलकाता. अगले वर्ष होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. सत्ताधारी पार्टी तृणमूल से लेकर विपक्षी भाजपा तक सभी अपने संगठन बनाकर मैदान में उतरने को तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच, वाममोर्चा और इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. शनिवार दोपहर कोलकाता के अलीमुद्दीन स्ट्रीट में वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु के साथ आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी ने बैठक की. बैठक के बाद नौशाद सिद्दिकी ने पत्रकारों से कहा : हम तृणमूल और भाजपा को हराना चाहते हैं. इस वजह से हमने बहुत पहले वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु को विरोधी ताकतों को एक करने के लिए पत्र लिखा था. हमने कांग्रेस को भी एक लेटर भेजा था. लेकिन, हमें कांग्रेस से कोई जवाब नहीं मिला है. बिमान बसु ने हमें बुलाया था.

बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. वहीं, माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच शुरुआती बातचीत हुई है. हम तृणमूल-भाजपा विरोधी ताकतों को एक करना चाहते हैं. जो ऐसा चाहते हैं, वे हमारा साथ देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है