छठ पूजा में लाखों लोग हुए शामिल
छठ पर्व के ‘संध्या अर्घ्य’ के दिन सोमवार शाम को समूचे कोलकाता में नदियों और अन्य जलाशयों के किनारे घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े श्रद्धालु कोलकाता. छठ पर्व के ‘संध्या अर्घ्य’ के दिन सोमवार शाम को समूचे कोलकाता में नदियों और अन्य जलाशयों के किनारे घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया. मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर फिर से श्रद्धालु एकत्रित होंगे और इसके साथ ही भक्ति, कृतज्ञता और पवित्रता के प्रतीक इस चार दिवसीय पर्व का समापन हो जायेगा. घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. महानगर के दही घाट, तख्ता घाट, बाजे कदमतला घाट से लेकर बाबू घाट तक भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. छठ गीतों से महानगर गूंज उठा था. महानगर का नजारा मिनी बिहार की तरह हो गया था. कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं ने सूर्यास्त से पहले शहर के जलाशयों के आसपास 188 घाटों पर पूजा-अर्चना की. निगम इनमें से 149 घाटों का रखरखाव करता है, जबकि 39 घाटों का रखरखाव कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है. तस्वीर हुगली नदी के किनारे बाजे कदमतला घाट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
