कोलकाता पुलिस ने तेलंगाना पुलिस को भेजा नोटिस

तेलंगाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के तहत महानगर के शेक्सपीयर सरणी थाना इलाके में तलाशी अभियान चलाकर एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 20, 2025 2:09 AM

व्यवसायी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों को शेक्सपीयर सरणी थाना द्वारा तलब किया गया है

संवाददाता, कोलकातातेलंगाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के तहत महानगर के शेक्सपीयर सरणी थाना इलाके में तलाशी अभियान चलाकर एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया था. यह बात सामने आयी कि अभियान व गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस को अवगत नहीं कराया गया था.

सूत्रों के अनुसार, जानकारी नहीं दिये जाने के कारण कोलकाता पुलिस ने तेलंगाना पुलिस के गोलकोंडा पुलिस थाने को एक नोटिस भेजा गया है. असल में यह कोलकाता पुलिस को तब पता चला, जब गिरफ्तार व्यवसायी के एक मित्र ने शेक्सपीयर सरणी थाने में अपने दोस्त (गिरफ्तार शख्स) के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में पुलिस को पूरी घटना का पता चला. बताया जा रहा है कि व्यवसायी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों को शेक्सपीयर सरणी थाना द्वारा तलब किया गया है.

क्या है मामला

सूत्रों के अनुसार, गत बुधवार की शाम को कैमक स्ट्रीट स्थित एक होटल में हावड़ा के एक व्यवसायी यशविंदर सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ ठहरे थे. इसी बीच, कुछ लोग आये और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर सिंह को वहां से लेकर चले गये. सिंह के दोस्तों को कुछ समझ में नहीं आया और एक शख्स ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. बाद में पुलिस को पूरी घटना का पता चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है