महानगर में 39 स्थायी व अस्थायी घाटों का निर्माण करेगा केएमडीए
बिहार, झारखंड ही नहीं अब कोलकाता में भी लोग काफी हर्षोल्लास के साथ छठ मनाते हैं. वहीं इस बार भी दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर (लेक) में छठ पूजा करने की अनुमति नहीं है.
तैयारी. शनिवार से शुरू होगा अस्थायी छठ घाटों का निर्माण कार्य
शिव कुमार राउत, कोलकाताबिहार, झारखंड ही नहीं अब कोलकाता में भी लोग काफी हर्षोल्लास के साथ छठ मनाते हैं. वहीं इस बार भी दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर (लेक) में छठ पूजा करने की अनुमति नहीं है. लेक के विकल्प के तौर पर इस बार भी कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) की ओर से साउथ कोलकाता में 39 स्थायी और अस्थायी घाट बनाये जायेंगे. इनमें 15 अस्थायी और 24 स्थायी घाट शामिल हैं. केएमडीए अपने द्वारा तैयार छठ घाटों की एक सूची शुक्रवार को जारी कर सकता है. गौरतलब है कि पिछली बार केएमडीए की ओर से 40 स्थायी और अस्थायी छठ घाट तैयार किये गये थे. लेकिन इस बार 39 घाट तैयार किये जा रहे हैं, क्योंकि हर साल विक्रमगढ़ झील में दो अस्थायी छठ घाट तैयार किये जाते थे, पर इस बार इन दोनों को मिला कर एक स्थायी घाट तैयार कर किया गया है. कोलकाता में शनिवार से अस्थायी घाटों को बनाने का कार्य शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि महानगर के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ पूजा होती है. गंगा घाटों को सजाने संवारने के साथ पूजा की व्यवस्था कोलकाता नगर निगम की ओर से की जाती है. केएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि निगम और केएमडीए की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी स्थायी घाट और अस्थायी घाट तैयार किये जा रहे हैं. इसके साथ ही घाटों तक जाने वाले रास्ते, लाइटिंग, घाटों पर चेंज रूम की व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी छठ पूजा में अहम भूमिका निभाती हैं. इन जगहों पर केएमडीए तैयार कर रहा है स्थायी और अस्थायी छठ घाट :गोल्फ गार्डन के रामधन पार्क जलाशय में पांच छठ घाट तैयार किये जायेंगे. इस तरह गोल्फ के गोविंदन कुटी पार्क में एक, टालीगंज के मादारतला झील में एक, ढाकुरिया के जोधपुर पार्क जलाशय में पांच छठ घाट, रिजेंट इस्टेट के नव वृंदावन तालाब में एक घाट, रिजेंट पार्क के तालाब नंबर 10 में दो छठ घाट, रिजेंट पार्क लायलका दो घाट, विक्रमगढ़ के काटजु नगर तालाब में तीन छठ घाट, कसबा के गार्डन हाइस्कूल के पास धानमाठ जलाशय में तीन और मीठा तालाब (डीपीएस के पास) तीन छठ घाट, कसबा के इंदु पार्क में दो घाट, रूबी अस्पताल के पास केएमडीए तालाब के आर-आर कालोनी चार छठ घाट, नोनाडांगा के फोर्टिस अस्पताल के पास केएमडीए तालाब में तीन छठ घाट नोनाडांगा के ही फोर्टिस अस्पताल के विपरीत केएमडीए तालाब में तीन छठ घाट और वैष्णवघाटा पाटुली के केएमडीए जलाशय में एक छठ तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा कोलकाता के कालीघाट समेत अन्य गंगा घाट जैसे दही घाट, बाबू घाट, तख्ता घाट, जजेस घाट और बाजे कदमतला सह अन्य घाटों पर भी छठ पूजा होती है. इन घाटों पर निगम की ओर से विभिन्न तरह की व्यवस्था की जाती है.
सभी छठ घाटों पर शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था :
केएमडीए के उक्त सभी छठ घाटों पर कोलकाता नगर निगम की ओर से छठ व्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं के लिए शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही घाटों पर पेयजल, लाइटिंग सह सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोलकाता पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
