केएमसी भ्रष्टाचार में लिप्त : भाजपा

मूसलाधार बारिश के कारण अधिकतर इलाकों के जलमग्न होने, जनजीवन ठप पड़ने और करंट लगने से लोगों की मौत की घटनाओं को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 12:19 AM

आरोप-प्रत्यारोप. भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर भाजपा-तृणमूल आमने-सामने

संवाददाता, कोलकातामहानगर व बंगाल के अन्य हिस्सों में सोमवार की रात मूसलाधार बारिश के कारण अधिकतर इलाकों के जलमग्न होने, जनजीवन ठप पड़ने और करंट लगने से लोगों की मौत की घटनाओं को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोलकाता की जलमग्न सड़कों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हुए तृणमूल के शासन वाले कोलकाता नगर निगम (केएमसी) पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया, जबकि सत्तारूढ़ दल ने भाजपा पर ‘घृणा फैलाने के लिए समस्याओं को हथियार’ बनाने का आरोप लगाया. भाजपा की बंगाल इकाई के ‘एक्स’ हैंडल पर की गयी पोस्ट में कहा गया है, ‘‘दुर्गा पूजा इस सप्ताह शुरू हो रही है. फिर भी, कोलकाता की बेहद खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण, पूजा पंडाल पानी में डूबे हुए हैं. माकपा सरकार में वर्षों की अराजकता और तृणमूल के शासन वाले कोलकाता नगर निगम में लगभग 15 वर्षों से जारी भ्रष्टाचार ने बंगालियों को उनके सबसे बड़े त्योहार, दुर्गा पूजा के दौरान भी कष्ट सहने के लिए मजबूर किया है.’’ भाजपा की एक अन्य पोस्ट में, शहर के पूर्वी हिस्से में जलमग्न साइंस सिटी क्षेत्र की एक वीडियो क्लिप साझा की गयी है. पोस्ट में लिखा गया है, ‘‘कोलकाता में साइंस सिटी के आसपास की हालत देखिये, यह राज्य के बेहद प्रतिष्ठित और पॉश इलाकों में से एक है, जहां कुछ संगठन काम करते हैं. अगर जन-जीवन की ऐसी हालत है, तो कोई कोलकाता में स्थायी तौर पर बसने के बारे में कैसे सोच सकता है? कोई भी संगठन आगे निवेश करने का इरादा कैसे रख सकता है? यह नगर व्यवस्था का पतन है.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है